हीरो मोटोकॉर्प की सीएसआर पहल के अंतर्गत एएसडीसी द्वारा दुपहिया वाहनों के मैकेनिक्स के लिए विगत माह दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए।
इन प्रशिक्षण शिविरों में BS6 वाहनों की फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रोग्राम के अंतर्गत एएसडीसी की सहयोगी संस्था मिनर्वा स्किल्स ने एनसीआर क्षेत्र के तकरीबन 600 दुपहिया वाहनों के मैकेनिक्स को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस मुहिम के तहत मिनर्वा स्किल्स ने नोएडा जनपद में 200 मैकेनिक्स को इस नई तकनीक पर प्रशिक्षित किया। नोएडा जनपद के आखिरी चरण में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर 8 में दिनांक 31 मार्च को किया गया। इस शिविर में पूरे नोएडा क्षेत्र के तकरीबन 50 मैकेनिक्स ने भाग लिया।
इस अवसर पर नोएडा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष श्री विक्रम सेठी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। श्री सेठी ने एएसडीसी के इस प्रयास की सराहना करी।
प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों ने यह जानकारी दी कि जनपद में पहली बार ऐसी मुहिम के तहत दुपहिया वाहनों के मैकेनिक्स की आवश्यकता अनुसार कौशल प्रशिक्षण कैंप का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित नोएडा के वरिष्ठ तकनीशियन श्री उपदेश श्रीवास्तव एवं श्री रामकुमार ने मिनर्वा स्किल्स की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती मृणाल सिंह शर्मा एवं उनकी टीम मेंबर्स श्री कुनाल चौधरी और श्री अरुण कुमार के निरंतर प्रयत्नों का अभिवादन किया।
श्री विक्रम सेठी ने इस मौके पर कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह अनुमोदित किया कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कुशल भारत कौशल भारत अभियान के साथ जुड़ कर भारत को विश्व की स्किल कैपिटल बनाने के उध्येष को जल्दी संपूर्णता की तरफ ले जा सके।
अमर उजाला ने इस सेवा कार्य से जुड़ने का अवसर दिया इसके लिए अमर उजाला का भी धन्यवाद💐🙏😊