आइए जानते हैं कि विक्रम सेठी आखिरकार है कौन
विक्रम सेठी वह शख्सियत है जो ईश्वर का भेजा हुआ फरिश्ता है
कोई उसे भगवान का रूप मानता है तो कोई उसे अल्लाह की देन
तो कोई उसे वाहे गुरु का आशीर्वाद
तो कोई गॉड का भेजा हुआ फरिश्ता
विक्रम सेठी जी ने 22 जनवरी 2019 को नोएडा के सेक्टर 8 मैं रहने वाले गरीब तबके के लोगों को अपने मित्र उपधेश श्रीवास्तव जी के साथ मिलकर उज्जवल योजना के अंतर्गत आने वाली स्कीम को जनता तक पहुंचाया भी और उनके फॉर्म भरवा कर मिथिला गैस एजेंसी में जमा करा कर उनको गैस चूल्हा रेगुलेटर पाइप दिलवाया भी विक्रम सेठी जी बताते हैं अगर हम लोग यह कार्य नहीं करेंगे तो गरीब तबके तक सरकारी योजनाएं कैसे पहुंच पाएंगी क्योंकि देखा यह जाता है कि गरीब तबके का व्यक्ति सरकारी योजना तो लेना चाहता है मगर उसे यह योजना कैसे प्राप्त होनी है इसके बारे में पता नहीं चल पाता और यही कार्य हम सभी लोग मिलकर उनके लिए करते हैं इस कार्य के लिए हमारी कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं होती और यह पूरा करें हमारा निशुल्क होता है ।