नॉएडा झुग्गी झोपड़ी में मनाया गया शहीदे- ए – आजम भगत सिह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस
श्रमजीवी विकास संगठन के बैनर तले सेक्टर 65 बहलोलपुर में संचालित अपना पाठशाला के बच्चों के साथ शहीदे- ए – आजम भगत सिह, सुखदेव, राजगुरु के 91 वे शहादत दिवस मनाया गया, जिसमे बस्ती के कूड़ा बीनने वाले एवं आस पास के सैकड़ो बच्चो ने प्रतिभाग किया,
कार्यक्रम के शुरुवात जनगीत एवं शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया l तत्पश्चात सभा के सबोधित करते हुए संगठन के साथी नमो नारायण ने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रकास डालते हुए कहा की आज के समय में भी मलिन बस्ती में बच्चें प्राथमिक शिक्षा से भी वंचित है, एसे समय में हमसभी का ये जिम्मेदारी बनता है की एसे बच्चो को व् उनके माता पिता को शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण पैदा किया जाये, व् सभी बच्चो को प्राथमिक विधालय से जोड़ा जाये, श्रमजीवी विकास संगठन के द्वारा नॉएडा के सभी मलिन बस्ती में अपना पाठशाला के शाखा खोला जायेगा, व् शिक्षा से वंचित बच्चों को पुनः प्राथमिक शिक्षा से जोड़ा जायेगा,
बच्चो को संबोधित करते हुए समाजसेवी विक्रम सेठी जी ने कहा की भगत सिंह के विचारों व् रास्तें पर चलते हुए देश के विकास में हम सभी को योग्यदान देना चाहिए, ताकि समता पर आधारित समाज का निर्माण कर भगत सिंह का सपना साकार किया जाये, विक्रम सेठी जी के द्वारा बच्चो को पढाई लिखाई का सामग्री वितरण किया, इस अवसर पर गौतम कुमार, टुल्लू प्रसाद महेश कुमार विकास कुमार अपना पाठशाला के शिक्षक सुबोध कुमार अन्य बस्ती के लोगो ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम का संचालन गोपाल एवं धन्यवाद ज्ञापन हेमन्त सिंह नेगी ने किया l
अगर आप किसी ऐसे गरीब परिवार को जानते हैं जिनके बच्चे के पिता की मृत्यु हो गई हो और उस बच्चे की माता अपने बच्चे को दिल्ली के सरकारी स्कूल में बड़ी मुश्किल से पढ़ा पा रही हैं और बच्चे छठी से आठवीं और नौवीं से बारहवीं तक पढ़ रहे हो और बच्चा और उनका परिवार नोएडा या दिल्ली में रहता हैं तो ऐसे परिवारों के बारे में मुझसे सम्पर्क करिए
उन्हें में नई कॉपी , किताबें ,बस्ता स्टेशनरी दिलवा पाऊंगा
Vikram Sethi
9818022504
EMCT टीम का बहुत बहुत धन्यवाद
मैंने बच्चों का उत्साह वर्धन करके अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवाई
निश्चय ही हमारे बच्चों के लिए EMCT टीम की प्रेरणा है जो बच्चों को अच्छा इंसान बनने में मदद करेगी