एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा संचालित परियोजना माय वर्थ के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सलारपुर सेक्टर-101 , गौतम बुध नगर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया l स्वास्थ्य मेले में डॉक्टर द्वारा बच्चों का शुगर, बी0पी0, बी0एम0आई0 और एनीमिया परीक्षण किया गयाl स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात बच्चों को दवाइयां भी वितरित की गईl परियोजना प्रबंधक श्रुति ने बैठक के माध्यम से बच्चों को एनीमिया, उसके लक्षण एवं कारण तथा एनीमिया से बचाव के विषय में जानकारी दीl स्वास्थ्य मेले में बच्चों को पौष्टिक थाली के माध्यम से आयरन युक्त आहार और संतुलित आहार के विषय में भी जानकारी दी गईl इस अवसर पर एचसीएल फाउंडेशन से सुजीत की उपस्थिति रहीl कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेंटर दुर्गेश, शगुफ्ता, अमित, अलका और कविता का योगदान रहाl

