स्वाति डांस अकादमी के बच्चों ने रिलायंस डिजिटल के दूआरा लगाई गई डूडल वर्कशाप जिसमें किरेटिव स्केचिंग जो कि 8 साल से लेकर 16 साल के बच्चों के लिए थी उसमें भाग लिया । वहीं सभी बच्चों को रिलायंस डिजिटल कि ओर से सटिफिक प्रदान किए गए और स्वाति डांस अकादमी की ओर से रिलायंस डिजिटल का सर्टिफिकेट श्री विक्रम सेठी जी ने स्वाती गुप्ता जी को दिया ।