अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र, सोनागिर में एक विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश कुमार भार्गव, व अनुविभागीय अधिकारी, ऋषि कुमार सिंघई ने कैम्प का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र संरक्षिणी कमेटी के महामंत्री बाल चंद जैन ने की ।
परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह 43वां विराट दिव्यांग कैम्प विमला देवी व सुमत प्रसाद जैन की स्मृति में उनके परिवारजन राकेश, मुकेश, राजेश व कौशल जैन के सहयोग से लगाया गया जिसमें 107 दिव्यांगों व श्रवणहीन बुजुर्गों का पंजीकरण हुआ । चयनित 69 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग हाथ व पैर, पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, आॅर्थोशूज आदि प्रदान करने हेतु नाप लिया गया और 20 श्रवण बाधित बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने हेतु चयन किया गया । यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 24 सितम्बर को यहीं प्रदान किए जांएगे। संगठन सचिव राकेश जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अशोक जैन
महासचिव, तरुण मित्र परिषद
9810138138-9266638138