नई दिल्ली – आज यहां आचार्य श्री विद्यानंद तपोवन, कुन्द कुन्द भारती परिसर में जैनाचार्य श्रुत सागर मुनीराज का 35वां दीक्षा दिवस समारोह का आयोजन किया गया । जैन युवा संगठन, कूचा सेठ द्वारा आयोजित इस समारोह में आचार्य श्रुत सागर मुनीराज के सानिध्य में अनेकों समाजसेवियों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर तरुण मित्र परिषद के संस्थापक व महासचिव अशोक जैन को जैन युवा संगठन के संरक्षक जिनेन्द्र जैन ने दुशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया और समाजसेवी विक्रम सेठी व परिषद के सहसचिव आलोक जैन को पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा चयनित जरूरतमंद/विधवा महिलाओं को, आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से, जैन युवा संगठन द्वारा सिलाई मशीनें प्रदान की गईं । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि इस वितरण कार्यक्रम में अन्य जरूरतमंद महिलाओं के साथ नोएडा की झुग्गी बस्ती में रहने वाली एक विधवा को जिसका पति गत वर्ष कोरोना से गुजर गया था और अन्य दूसरी तलाकशुदा नवयुवती जो अपनी ही झुग्गी बस्ती में साधनहीन बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा रही है, को आत्म निर्भर बनाने हुतु सिलाई मशीनें प्रदान की गईं । नोएडा के प्रमुख समाजसेवी विक्रम सेठी ऐसे जरूरतमंद मानवों की सहायता कराने हेतु सदैव तत्पर रहते हैं । परिषद के सहसचिव आलोक जैन ने बताया कि तरुण मित्र परिषद आगामी 24 फरवरी को 41वां विराट दिव्यांग कैम्प जिला गिरिडीह (झारखंड) में लगा रही है जिसमें दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ-पैर), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, अॉर्थोशूज (जूते), बैसाखियां व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि उपलब्ध कराएगी ।
अशोक जैन
महासचिव, तरुण मित्र परिषद