नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने महिलाओं के लिए मायका ( नारी का दूसरा मायका) की शुरुआत की जिसमें 33 महिलाओ ने #मायकासदस्यता ग्रहण की, संस्था ने इन महिलाओं हर समस्या का समाधान करने का बीड़ा उठाया।
आज दिनांक 18 जुलाई 2022, सेक्टर 51 के चिल्ड्रेन पार्क में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन , महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अतुल कुमार सोनी और डीडी आरडब्लूए फेडरेशन, गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त तत्वावधान में मायका के तहत महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत सबका यह प्रयास रहा कि नारी सुरक्षित रहे, नारी का सम्मान हो और नारी स्वावलंबन हो।
महिला कल्याण विभाग के तरफ से श्री रवि और हमरा ने जरूरतमंद महिलाओं को सरकार की योजनाओं जैसे महिला सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना।, सखी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना राष्ट्रीय पोषण मिशन, शक्ति मोबाइल, महिला हेल्प डेस्क, महिला साइबर सेल,महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रमुख केंद्र, इत्यादि की जानकारी साझा की ।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के मायका में 33 महिलाओ ने सदस्य्ता के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिसमे संस्था सभी महिलाओं की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी इसके लिए संस्था ने मालती को होशियारपूर की महिलाओ का लीडर घोषित किया।
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की टीम, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमति मीनाक्षी त्यागी, महासचिव श्रीमति वनिता भट्ट सोपोरी,मिडिया प्रभारी अलका वर्मा, ममता, डीडी आरडब्लूए फेडरेशन से श्री एन पी सिंह (अध्यक्ष), श्री राजीव कुमार (एडवाइजर) और श्री संजीव कुमार (सीनियर उपाध्यक्ष) , नोएडा के प्रख्यात समाजसेवी मनीष गुप्ता एवं विक्रम सेठी एवं होशियारपूर की भारी संख्या में घरेलु सहायिकाये, कामकाजी महिलाएं मौजूद रही।