फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मनाया विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस ।

फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष में
हरौला सेक्टर 5 , सेक्टर 9 , निठारी सेक्टर 31 और नगला चरणदास फेज 2 नोएडा के स्लम की किशोरियों के साथ किए गए जागरूकता कार्यक्रम रोल प्ले , काउंसलिंग सत्र आदि में 200 किशोरियों और महिलाओं को जागरूक किया गया सभी कार्यक्रमों में समुदाय के ही सहकर्मी शिक्षक ( FPA पीयर ऐडुकेटर ) द्वारा ही किशोरियों को मासिक धर्म क्यों होता है , किस तरह सफाई रखनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और साथ ही इससे संबंधित भ्रातियों के प्रति जागरूक किया गया और कार्यक्रम में आए लाभार्थियों को एफ पी ए इंडिया द्वारा सेनिटरी पैड का वितरण भी किया गया ।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these

Translate »
Share This
0 Shares
Share via
Copy link
Powered by Social Snap