कल एक हादसे में हेलमेट ने मेंरा सिर भी फटने से बचाया और मेरी जान भी
मैं अमर उजाला आफिस से ब्लड डोनेट कर के वापस लौट रहा था रास्ते में एक जगह मिट्टी पड़ी हुई थी मिट्टी में मेरा दो पहिया वाहन फिसला और मेरा वाहन पलता और मैं दूसरी ओर जाकर गिरा
हेलमेट पहना था सिर पर नहीं लगी मगर सीधे पैर में अंदरूनी चोट आई है पांव सूझा हुआ है
मेरी आप सब से बिनती है हेलमेट पुलिस के डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए पहनीए