परियोजना सजग के अंतर्गत पियर एजुकेटर्स को किया गया सम्मानित : डीएफएम फूड्स के सहयोग से ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड द्वारा संचालित परियोजना सजग के अंतर्गत पियर एजुकेटर्स को उनके समुदाय में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया l इन पियर एजुकेटर्स ने 6 से 14 साल तक के बच्चों के साथ बीसीसी सेशन बैठकों के माध्यम से आहार विविधता, संतुलित आहार, शारीरिक बदलाव एवं विकास तथा स्वच्छता संबंधी आदतों के विषय में बच्चों को जागरूक किया l कार्यक्रम के अंत में पोषण रैली का भी आयोजन किया गयाl पोषण रैली का प्रारंभ बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर- 9 से शुरू कर इसका समापन बाल्मिकी मंदिर सेक्टर-10 पर किया गयाl रैली में बच्चों ने स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी नारे भी लगाए lकार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन परियोजना समन्वयक श्रुति द्वारा किया गयाl इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जयंती मिश्रा की उपस्थिति रहीl कार्यक्रम के सफल आयोजन में फील्ड कोऑर्डिनेटर कविता शुक्ला और सोनम का योगदान रहाl

