नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के 1 वर्ष पूरे होने पर सेक्टर 6 नोएडा अथॉरिटी के सभागार में मुख्य अतिथि महिला आयोग एवं महिला उद्यमी के रूप में विख्यात श्रीमती विमला बाथम , विशेष अतिथि मीडिया से दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र चंदेल,नोएडा खबर.कॉम के संस्थापक विनोद शर्मा, DDRWA के N.P. सिंह संजीव कुमार, रंजन तोमर, निफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ,पवन यादव , नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन टीम द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया , संस्था की प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी त्यागी , नीशू गुप्ता, वनीता सोपोरी द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का अभिवादन किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ त्यागी, रंगारंग कार्यक्रम का मंच संचालन श्रेष्ठ पंडित द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बधाई दी इस समारोह में नोएडा, ग्रेटर नोएडा के गैर सरकारी संस्थाएं ,डॉक्टर्स, शिक्षा जगत के लोग ,मीडिया एवं स्टेट बैंक के पदाधिकारी, ऐक्टिव एनजीओ के विशिष्ट समाजसेवी,फोनरवा एवं डी डी आर डब्ल्यू ए के सदस्य ,व महिलाएं उपस्थित थीं। इस अवसर पर सम्मानित गणमान्य को अर्चना गुप्ता ,प्रतिमा तिवारी, शेफाली तिवारी रावत, शशि नाथ के द्वारा प्रतीकात्मक रूप में एक-एक पौधा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, इस अवसर पर नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के विशेष सदस्य सौरभ त्यागी, विशाल गुप्ता, संजय पंडित ,सोमेंद्र मोहंती, राजेंद्र पोपली,शशिनाथ प्रसाद विक्रम सेठी का विशेष योगदान रहा। संस्था ने समाज विकास के लिए अपनी परियोजनायों द्वारा अपने मिशन को जन जन को लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया। गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा गुरुग्राम की शैफाली तिवारी आस्था मिश्रा शालिनी शर्मा की अध्यक्षता में अलग अलग केंद्रों में भी लोगों को विस्तृत लाभ पहुंचाया जायेगा।अंत में अलका वर्मा मीडिया प्रभारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सभी सदस्यों एवं युवक वालंटियर सोनाक्षी त्यागी,रेशम,सान्या,आध्या,
ममता, स्नेहा को धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
उद्बोधन-विमला बाथम जी द्वारा-
मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद दिया , नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए आगे कहा -नारी सशक्तिकरण को समाज में काफी लोकप्रियता है, प्राचीन काल से नारी को सबल माना गया है क्योंकि जो स्वयंवर होते थे उस पर नारी ही वर का चुनाव करती थी। अपने वक्तव्य में झांसी की रानी , अहिल्याबाई और महिला स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया, आज भी नारी का प्रथम सम्मान है लेकिन जिस महिला आयोग से भी जुड़ी हुई हैं उसमें महिलाओं को अभी भी पितृसत्ता से जूझना पड़ रहा है ,मोदी जी ,योगी जी के कार्यों की सराहना की और उनके द्वारा चलाई गई योजनाओं का उल्लेख किया महिलाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि उन्हें अपनी प्रतिभा पर विश्वास करना चाहिए एवं अपने लक्ष्य को पूर्णता की ओर ले जाने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए साथ ही साथ अपने अस्तित्व को भी पहचानना चाहिए।










