“Naar Ka Sur” “नारी ही शक्ति है”

नारी के अंदर सहनशीलता, धैर्य, प्रेम, ममता और मधुर वाणी जैसे बहुत से गुण विद्यमान है इसी शीर्षक पर आधारित चलचित्र “Naar Ka Sur” “नारी ही शक्ति है” जिसका प्रमोशन आज जीडी गोइंगका ( GD Goenka)इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, केपी 5, ग्रेटर नोएडा में हुआ ।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन परिवार को आयोजित प्रमोशन
कार्यक्रम मे शामिल करने के लिए Naar Ka Sur” “नारी ही शक्ति है” की पूरी टीम का नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने धन्यवाद किया ।

नारी सशक्तिकरण पर वनी फिल्म नार का सुर का आज जीडी गोयंका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रमोशन हुआ जिसमें फिल्म के डायरेक्टर सुनील तायल और एक्टर ललित परिमु, मन्नत, व अन्य कलाकार उपस्थित हुए यह फ़िल्म सिनेमा पर 5 अगस्त को रिलीज होगी ।

सबसे पहले फिल्म का प्रोमो ट्रेलर चलाया गया जिसको उपस्थित बच्चों और सोसाइटी निवासियों ने काफी सराहा, फिल्म पर बना गाना सिंगर सोमनाथ द्वारा गाया गया व कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया, फिल्म नार का सुर में अलग-अलग 12 महिलाओं की 24 कहानियों को एकत्रित कर दर्शाया गया है फ़िल्म ड्रामा, सस्पेंस से भरी हुई है ।

इस मौके पर फ़िल्म के कलाकार ललित परिमु, जीडी गोयनका के चेयरमैन टीपी सिंघल, प्रिंसिपल मोनिका श्रीवास्तव व नेफोमा टीम के अध्यक्ष अन्नू खान ,सदस्य उमेश सिंह, सुशील सैनी, नितिन राणा, संतोष वर्मा, रफी अहमद, अर्जुन सिंह, साजिद खान, नारी प्रगति फाउंडेशन एनजीओ से प्रतिमा तिवारी, वनिता भारती, महिला उन्नति संस्था से राहुल वर्मा, पंचशील ग्रीन 1 सोसाइटी अध्यक्ष विकास कुमार, देविका गोल्ड सोसाइटी से मनमोहन रावत, समाजसेवी विक्रम सेठी व महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे ।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these

Translate »
Share This
0 Shares
Share via
Copy link
Powered by Social Snap