फिल्मी फायर कंपनी, भारत की सबसे बड़ी नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है जिसका नाम है तांडव सीजन -2,
इसमे अब तक कुल 750 लोगो ने हिस्सा लिया जिसके ऑडिशन
नोएडा, गाजियाबाद , दिल्ली, कानपुर, लखनऊ जयपुर, या अन्य काई शहरो में हुए हैं,
28 अगस्त 2022 को तांडव-2 का फिनाले, कला केंद्र ऑडिटोरियम नोएडा सेक्टर 6 में होगा, जिसमे जितने बालो के लिए कुल 51000 रुपये बाटी जाएगी
और इंडियाज बेस्ट डांसर की विनर सौम्या कांबले, अमन शाह, सोनल विचारे शो को जज करने मुंबई से आएंगे।
फिल्मी फायर कंपनी का कहना है की ये प्रतियोगिता सभी डांसर्स को मोटिवेशन तो देगा ही बल्की यह एक अलग और हाई लेवल के डांसर्स के बीच मुकाबला भी होगा,
शो की शोभा को बढ़ाने के लिए सुनील कुमार, सुरेश कुमार, विक्रम सेठी, दीपांकर राय, रेखा जी और कई अतिथी भी उपस्थित रहेंगे । फिल्मी फायर कंपनी का कहना है की इस वर्ष के अंत में एक बहुत बड़ा मॉडलिंग शो और रियलिटी शो भी लेने बाली है।



फिल्मी फायर कंपनी ने सेक्टर 6 इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में आयोजन आयोजित किया जिसका नाम है तांडव सीजन -2,
आज 28 अगस्त 2022 को तांडव-2 का फिनाले, इन्दिरा गांधी कला केंद्र ऑडिटोरियम नोएडा सेक्टर 6 में हुआ , जिसमे जितने बालो को कुल 51000 रुपये राशि बाटी गई।
इंडियाज बेस्ट डांसर की विनर सौम्या कांबले, अमन शाह, सोनल विचारे शो के जज थे जो कि मुंबई से आए थे ।
फिल्मी फायर कंपनी का कहना था की ये प्रतियोगिता सभी डांसर्स को मोटिवेशन तो देता ही है बल्की यह एक अलग और हाई लेवल के डांसर्स के बीच मुकाबला भी करता है।
शो की शोभा को बढ़ाने के लिए समाजसेवी विक्रम सेठी जी और समाजसेविका रेखा शर्मा जी और
सुनील कुमार, सुरेश कुमार, दीपांकर राय जी को गेस्ट आफ आनर से सम्मानित किया गया । फिल्मी फायर कंपनी का कहना है की इस वर्ष के अंत में एक बहुत बड़ा मॉडलिंग शो और रियलिटी शो भी लाने बाली है।





फिल्मी फायर कंपनी तांडव सीजन -2,
ने सेक्टर 6 इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम नोएडा में गेस्ट आफ हानर का अवार्ड दिया https://link.public.app/7peLh
अपने क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर की खबरों के लिए डाउनलोड करें पब्लिक (Public) ऐप https://goo.gl/K25sy1